रायपुर। आप विशाखापट्टनम रूट पर सफर करना चाहते हैं तो कृपया ध्यान दें। संबलपुर मंडल के कोमाखान-खरियार रोड स्टेशनों के बीच दोहरी लाइन को जोड़ने का काम किया जाएगा। इसलिए 19 मार्च से 21 मार्च के बीच ब्लॉक रहेगा, इस कारण विशाखापट्टनम रूट की 09 गाड़ियां रद रहेगी।
इतनी गाड़ियां रहेगी रद
21 मार्च को विशाखापटनम से रवाना होने वाली विशाखापटनम-निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस रद रहेगी।
23 मार्च को निजामुद्दीन- विशाखापटनम समता एक्सप्रेस रद रहेगी।
21 मार्च को बिलासपुर-तिरूपती एक्सप्रेस रद रहेगी।
19 से 21 मार्च तक दुर्ग-विशाखापटनम पैसेंजर रद रहेगी।
18 से 20 मार्च तक विशाखापटनम-दुर्ग पैसेंजर रद रहेगी।
19 से 21 मार्च तक रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर रद रहेगी।
20 से 22 मार्च तक जूनागढ रोड-रायपुर पैसेंजर रद रहेगी।
19 से 21 मार्च तक टिटलागढ-रायपुर पैसेंजर रद रहेगी।
- 20 से 22 मार्च तक रायपुर-टिटलागढ पैसेंजर रद रहेगी।