रायपुर । ईदगाहभाठा पानी टंकी से बुधवार की शाम पानी की आपूर्ति नहीं होगी। टंकी की सफाई सुबह की आपूर्ति के बाद शुरू की जाएगी। बता दें कि जलविभाग की विशेष टीम भेजकर टंकी की विशेष सफाई करवाई जाएगी। ऐसे में टंकी में जलभराव नहीं हो सकेगा। 19 मार्च की सुबह नियमित आपूर्ति सफाई के बाद बहाल हो पाएगी। वहीं मंगलवार की सुबह की जलापूर्ति के बाद राजेन्द्र नगर पानी टंकी की भी सफाई चल रही है। इसके चलते 18 मार्च की सुबह जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। बता दें, बीते दिनों शहर में अचानक पीलिया और पेट संबंधी बीमारियों की चपेट में लोग आने लगे थे। जिसे देखते हुए शहर की सभी 34 पानी टंकियों के सफाई के दिशा-निर्देश आयुक्त सौरभ कुमार ने दिए थे। इसी कड़ी में न्यू राजेन्द्र नगर जलागार की सफाई में निगम मुख्यालय जलविभाग के15 श्रमिकों की विशेष टीम लगायी गई है। विभागीय जानकारी के मुताबिक सफाई कार्य में न्यूनतम पांच से छह घंटे के बाद सफाई का कार्य पूर्ण किया जाता है।
ईदगाहभाठा टंकी से आज शाम नहीं मिलेगा पानी