एक माह में प्रदेश के निवेशकों के 3500 करोड़ डूबे

रायपुर। कोरोना के प्रभाव के चलते शेयर बाजार गिरता जा रहा है। मंगलवार को भी जबरदस्त गिरावट रही। सेंसेक्स 810.98 अंकों की गिरावट के साथ 30579.09 अंक पर और निफ्टी 229.10 अंक की गिरावट के साथ 8968.30 अंक पर बंद हुआ। शेयरों के रेट कम होने से मंगलवार को प्रदेश के निवेशकों को 300 करोड़ रुपये की चपत लगी। 15 फरवरी से अब तक राज्य के निवेशकों को 3500 करोड़ का झटका लगा है। निवेशक शेयर बाजार से दूरी बनाने लगे हैं। पहले छत्तीसगढ़ से रोजाना 300 करोड़ का निवेश होता था, अब यह आंकड़ा 90 फीसद तक घट गया।


विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक सही समय की प्रतीक्षा करें, अभी बाजार से दूरी बनाए रखें।


बताया जा रहा है कि चीन में फैक्ट्री आउटपुट और खुदरा बिक्री के कमजोर आंकड़े सामने के बाद से शेयर बाजार लगातार गिरता जा रहा है। निवेशकों में भय का माहौल है। विशेषज्ञों का कहना है कि जब तक कोरोना से जुड़े सकारात्मक समाचार नहीं आएंगे तब तक स्थिति ऐसे ही बनी रहेगी।



प्रदेश में सवा दो लाख निवेशक


माह भर पहले जब शेयर बाजार उछाल की ओर था तब लगातार नए निवेशक जुड़ने लगे थे। आज पुराने निवेशकों के ही कदम ठिठक गए हैं, नए निवेशक तौबा करने लगे हैं। छत्तीसगढ़ में अनुमानित सवा दो लाख निवेशक हैं। निवेशक अब विशेषज्ञों से सुरक्षित निवेश के तरीके पूछ रहे हैं।


जब तक कोरोना का प्रभाव रहेगा, तब तक शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिलेगी। इसलिए निवेशकों को चाहिए कि वे सही समय की प्रतीक्षा करें। बाजार के सिद्धांत का पालन करें। - बसंत दौलतानी, विशेषज्ञ, मोतीलाल ओसवाल समूह