एमपीएड में 33 और एमएससी गणित में 44 प्रतिशत पास

रायपुर।  पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षा दिसंबर-जनवरी 2019-20 का परिणाम जारी कर दिया है। सेंटर फॉर बेसिक साइंस 82.05, बीएड स्पेशल एजुकेशन में 96 प्रतिशत, एमएससी फिजिक्स सेमेस्टर 82.9., एमए साइकोलॉजी 85.29, एमएससी मैथसमेटिक्स में 44.63 प्रतिशत, एमपीएड में 33.33 प्रतिशत, बी फार्मेसी में 74.07 और बी फार्मेसी में 71. 93 प्रतिशत रिजल्ट रहा है। जो परीक्षार्थी परिणाम से निराश हैं वे 15 दिन के भीतर पुनगर्णना और पुनर्मूल्यांकन करा सकते हैं।