हॉस्पिटल स्टॉफ के लिए मंगाए सिर्फ बायोडाटा

रायपुर।  जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र ने हॉस्पिटल स्टॉफ के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया था पर इसे रद करके अभ्यर्थियों से सिर्फ बायोडाटा मंगाए गए हैं। एसआर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर एवं आईटीडीआर, रायपुर द्वारा हास्पिटल क्षेत्र के 114 पदों पर मेडिकल ऑफिसर, नर्सिंग स्टॉफ, कार्पोरेट मैनेजर, टीपीए इंचार्ज, ओटी टेक्नीशियन, नर्सिंग, फील्ड ऑफिसर, हैवी मोटर के लिए वाहन चालक के साथ-साथ अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए स्नातक, एचएमवी लायसेंसधारी, स्नातकोत्तर, बीएससी नर्सिंग, एमबीबीएस, जीएनएम, एएनएम, बीएएमएस, बीएचएमएस, पैरामेडिकल कोर्स आदि के उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती होगी।