कोरोना के चलते मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस रद

रायपुर। कोरोना वायरस का कहर ट्रेनों पर भी बरसना शुरू हो गया है। रेलवे प्रशासन ने हावड़ा-मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस रद कर दिया गया है। 24 एवं 31 मार्च को हावड़ा से रवाना होने वाली हावड़ा मुंबई एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 12262) रद रहेगी। इसके साथ ही 25 मार्च और एक अप्रैल को मुम्बई से रवाना होने वाली मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस (ट्रेन क्रमांक 12263) मुम्बई-हावड़ा एक्सप्रेस रद रहेगी।