रायपुर। राजधानी में कुछ स्कूल कोरोना वायरस को लेकर जारी निर्देशों को हवा में उड़ा रहे हैं। शहर में पुलिस पब्लिक स्कूल में भी कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इसके अलावा होलीक्रास बैरन बाजार, आदर्श स्कूल मोवा, केपीएस नया रायपुर में स्कूल प्रबंधक के खिलाफ स्कूल लगाने की शिकायत मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर कुछ स्कूलों को बंद कराया है। आदर्श स्कूल मोवा में तो प्रबंधक गुपचुप तरीके से बच्चों की कक्षाएं लेते हुए पकड़ा गया। जिला प्रशासन ने बार-बार हिदायत दी और राज्य सरकार ने आदेश जारी किया है। इसके बाद भी रसूखदार स्कूल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं।
शिक्षकों के स्कूल आने पर मनाही
इधर जिला शिक्षा अधिकारी जीआर चंद्राकर ने मंगलवार को सभी नोडल प्राचार्यों की बैठक लेकर हिदायत दी है कि कोई भी स्कूल या कोचिंग नहीं खुलना चाहिए। बैठक के दौरान ही कुछ स्कूल खुलने की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने मौके पर पहुंचकर स्कूल बंद कराया और स्कूल नहीं खोलने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों में अब शिक्षकों को भी नहीं बुलाने का निर्देश जारी किया गया है। यदि कोई स्कूल शिक्षकों को भी बुलाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हमने अपने एसोसिएशन की ओर से सभी स्कूलों को पत्र लिखा है कि वे सरकार के आदेशों का पालन करें। हमने तो शिक्षकों की भी छुट्टी दे दी है। कुछ स्कूल अपने यहां परीक्षा लेने की कोशिश में है। हम शासन के नियमों के खिलाफ नहीं जाएंगे। -
राजीव गुप्ता, महासचिव, प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ।
कार्रवाई की जा रही है
जो भी स्कूल प्रबंधक स्कूल खोल रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ स्कूलों की शिकायत मिली है जिनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। - जीआर चंद्राकर, डीईओ रायपुर ।