कोरोना से व्यावसायिक समूह भी सहमे

रायपुर। कोरोना से सरकार और आम लोगों के साथ व्यावसायिक समूह भी चिंतित हैं। व्यवसायियों ने संस्थानों में सैनिटाइजर रख दिए हैं। कर्मचारियों से कह दिया है कि वे संस्थान की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। बीमार कर्मचारियों को कह दिया है कि वे घर में रहकर काम कर सकते हैं, तनख्वाह नहीं काटी जाएगी। गौरतलब है कि कोरोना से बचने के लिए सभी क्षेत्रों में जागरूकता फैलाई जा रही है। ऑटोमोबाइल संस्थानों में तो ग्राहक कम आ रहे हैं इसे देखते हुए घर पहुंच सेवा दी जा रही है। रियल इस्टेट कंपनियां भी अपने प्रोजेक्ट की सारी जानकारी और साइट विजिट के लिए घर पहुंच सेवा उपलब्ध करा रही हैं। अविनाश समूह के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि वायरस के संक्रमण को देखते हुए संस्थानों में सैनिटाइजर और मास्क का उपयोग किया जा रहा है। सफाई पर विशेष जोर है। सिटी होंडा के संचालक कैलाश खेमानी का कहना है कि सभी कर्मचारियों को सफाई रखने और सैनिटाइजर का उपयोग करने को कहा गया है। पंडरी कपड़ा व्यवसायी संघ के पूर्व अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता जरूरी है।



सभी प्रकार के कर 30 जून तक लिए जाएं


कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स एसोसिएशन (कैट) ने कोरोना प्रभाव के चलते व्यापार घटने पर चिंता जताई है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी का कहना है कि कोरोना का सभी कारोबार पर गहरा प्रभाव पड़ा है। ऑटोमोबाइल, कपड़े, होटल, मॉल्स के कारोबार में जबरदस्त गिरावट आ गई है। इससे निपटना आवश्यक है, नहीं तो पूरा व्यापार चौपट हो जाएगा। सबसे पहले यह चाहिए कि मार्च में लिए जाने वाले सभी प्रकार के कर का समय बढ़ाकर 30 जून तक कर दिए जाए। व्यापारियों को घाटा हो रहा है, इसे देखते हुए बैंक अपनी किस्त 12 माह तक निलंबित कर दें। तभी व्यापार की स्थिति संभलेगी। साथ ही व्यापार-उद्योग समूहों को विशेष राहत पैकेज मिले।



60 फीसद गिरा होटल कारोबार


कोरोना के चलते होटलों में होने वाले आयोजन रद हो गए हैं। आम ग्राहकों का आना-जाना भी कम हो गया है। बताया जा रहा है कि मार्च में होटलों का कारोबार 60 फीसद तक गिर गया है। होटलों में सैनिटाइजर रखवा दिया गया है। होटल संचालकों ने कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि वे साफ-सफाई का ध्यान रखें। होटल कारोबारी व्यवसाय को किस तरह संभाला जाए, इसकी रणनीति बनाने में जुट गए हैं। अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में होटलों की स्थिति और खराब हो जाएगी।