कृषि कॉलेजों में 66 पदों पर जल्द होगी नियुक्ति

रायपुर।  इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेजों में 66 असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर जल्द ही भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए पात्र और अपात्रों की सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी। बता दें कि इन पदों के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन मंगाए गए थे। इसके अलावा विश्वविद्यालय में 36 गैर तकनीकी पदों पर भी भर्ती परीक्षा होगी। विवि के अफसरों का कहना है कि अप्रैल के पहले सप्ताह से इसके लिए आवेदन मंगाए जाएंगे।