लोन दिलाने के नाम पर ठग लिए 19 हजार

रायपुर। लोन दिलाने के नाम पर मार्जिन मनी जमा करने का झांसा देकर एक ग्रामीण से 19 हजार 500 रुपये ठगने का मामला सामने आया है। शिकायत पर आजाद चौक पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज किया है। आजाद चौक पुलिस थाना के मुताबिक गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रानीपरतेवा निवासी भूषण गिरि गोस्वामी (57) को लोन की आवश्यकता थी। एक परिचित के माध्यम से उसे जानकारी मिली कि तात्यापारा चौक के पास मित्रा भवन में संचालित कृष्णा कार्पोरेशन कंपनी लोन देने का काम करती है। भूषण गिरी ने 22 जुलाई 2019 को कंपनी के दफ्तर में संपर्क किया। कंपनी के लोगों ने आवेदन जमा करने के साथ ही मार्जिन मनी के रूप में दो किस्तों में 4500 और 1500 रुपये 30 जुलाई 2019 को जमा करवा लिया। फिर कहा गया कि 5 अगस्त को बैंक खाते में लोन की रकम जमा कर दी जाएगी। कई दिन गुजरने के बाद भी न लोन की रकम मिली न लिया गया पैसा वापस किया गया तब भूषण गिरी कृष्णा कार्पोरेशन कंपनी के दफ्तर पहुंचे। दफ्तर बंद था। पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि सैकड़ों लोगों को लोन दिलाने का झांसा देकर कंपनी के लोग पैसे ठगकर फरार हो गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अपराध कायम कर फरार आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।