नहीं हो रही विदेशी मुद्रा की खरीद-बिक्री

रायपुर। कोरोना के चलते विदेश यात्रा से लोगों ने तौबा कर ली है। यात्रा रद कर दी गई है या मई-जून के लिए टाल दी गई है। इसके चलते विदेशी मुद्रा की खरीद-बिक्री पूरी तरह से प्रभावित है। क्षेत्र से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि मार्च-अप्रैल में होने वाली यात्रा टाली गई है। मार्च में राजधानी में विदेशी मुद्रा की खरीद-बिक्री बिल्कुल नहीं हुई है। देव ट्रैवल्स के संचालक भरत देव ने बताया कि ट्रैवल्स संचालक यात्रियों को सलाह दे रहे हैं कि वे बाहर की यात्रा न करें।


घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ी-


विदेश जाने वाले विमान रद होने के कारण इन दिनों घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ गई है। विमानन कंपनियां यह ध्यान दे रही हैं किन क्षेत्रों के लिए फ्लाइट शुरू करने से फायदा होगा। हवाई यात्रियों को कुछ दिनों में रायपुर से दिल्ली और बेंगलुरू के लिए नई उड़ान मिलने वाली है।