पीएससी की कई परीक्षओं के लिए आवेदन आज से

रायपुर। पशु चिकित्सा सहायक के लिए लोक सेवा आयोग ने 80 पदों पर भर्ती परीक्षा निकाली है। इसके लिए 18 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट ़इुुु.ॅजब.बय.र्यप.ैह पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा लोक सेवा आयोग ने जल संसाधन विभाग के लिए सहायक भू-जलविद, सहायक भू-भौतिकविद , सहायक रसायन विद के पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें कुल सात पद हैं। इसके लिए 18 मार्च से 16 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।