रायपुर। धोखाधड़ी के एक आरोपित को कोर्ट में पेश कराने से पहले पत्नी से मुलाकात और फिर शहर दर्शन कराने वाले सिपाही डीएन सहारे और कैलाश भारती को एसएसपी आरिफ शेख ने मंगलवार को निलंबित कर दिया है। दोनों सिपाही सोमवार को पेशी से पहले आरोपित आफताब सिद्दीकी को केनाल रोड पर कार में उसकी पत्नी से मुलाकात करवाने ले गए थे। इसके बाद धमतरी कोर्ट में पेशी कराई, वहां से भी रात करीब नौ बजे आरोपित को सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया। सोशल मीडिया में सिपाहियों की फोटो वायरल होते ही एसएसपी आरिफ शेख ने मामले की जांच करवाई, फिर दोनों सिपाहियों को दोषी पाकर निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। दोनों पुलिस लाइन में पदस्थ हैं।
यह था मामला
कांग्रेस की एक महिला नेता के साथ धोखाधड़ी के मामले में रायपुर सेंट्रल जेल में आफताब सिद्दीकी बंद है। उसे एक अन्य मामले में पेशी के लिए धमतरी कोर्ट ले जाया जाना था। इस पर पुलिस लाइन से सिपाही डीएन सहारे और कैलाश भारती को बुलाया गया। सोमवार दोपहर करीब 12 बजे आफताब को पेशी के लिए लेकर निकले। इसके बाद दोनों सिपाही आरोपित को लेकर केनाल रोड पहुंचे। वहां पहले से लाल रंग की कार में मौजूद आरोपी की पत्नी से उसकी मुलाकात कराई। कार में ही बैठकर आरोपित अपनी पत्नी से करीब डेढ़ घंटे तक बातें करता रहा। इस बीच पुलिसकर्मी वहां नजर बनाए हुए थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों के साथ दोनों की बातचीत करते किसी ने वीडियो बनाने के साथ तस्वीर भी खींच ली थी। सिपाहियों की इसकी भनक लगी तो आरोपित आफताब को बस से लेकर धमतरी के लिए रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि धमतरी कोर्ट में पेशी के बाद शाम करीब पांच बजे वहां से आरोपित को लेकर पुलिसकर्मी निकल गए। फिर भी दोनों सिपाहियों ने आफताब को रात नौ बजे जेल में दाखिल करा दिया।