रायपुर। स्वामी विवेकानंद विमानतल में मंगलवार से बाहर से आने वाले यात्रियों से उनके द्वारा की जाने वाली यात्रा की पूरी जानकारी मांगी जा रही है। इसके लिए विमानतल परिसर में ही कुर्सियां और टेबल लगा दिए गए हैं। साथ ही भारतीय विमानन प्राधिकरण अग्निशमन विभाग के कर्मचारी द्वारा फार्म भरने के लिए लगातार यात्रियों से कहा भी जा रहा है। जानकारी के अनुसार बाहर से आने वाले यात्रियों को दिए जाने वाले फार्म में अपनी यात्रा की पूरी जानकारी देनी होगी कि वे किन-किन स्थानों से यात्रा करके लौटे हैं। अगर यात्री यह जानकारी देता है कि वह विदेश यात्रा से आया है तो इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी और विभाग ही यात्री पर निगरानी रखेगी। विमानतल में यह व्यवस्था 31 मार्च तक रखी गई है। यह व्यवस्था कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए की जा रही है।
रायपुर विमानतल में यात्रियों को देनी होगी यात्रा की पूरी जानकारी