सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो किया वायरल, चार और केस दर्ज

रायपुर। सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्न वीडियो अपलोड और वायरल करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को रायपुर के चार अलग-अलग पुलिस थाने में आइटी एक्ट के केस दर्ज किए गए। इस एक्ट में आधा दर्जन लोगों को आरोपित बनाया गया है। इसमें युवाओं से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच-पड़ताल के बाद गिरफ्तारी भी की जा रही है। तेलीबांधा थाना पुलिस के मुताबिक मोबाइल नंबर 8827319632 के धारक ने तेलीबांधा क्षेत्र के लाभांडी स्थित होटल ताज गेटवे पास से चार मई, 2019 को सोशल मीडिया पर एक अश्लील वीडियो अपलोड किया था। पुलिस ने जांच के बाद उस मोबाइल फोन धारक के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। दूसरा मामला डीडी नगर क्षेत्र का है। मोबाइल नंबर 9630210638 के धारक ने पांच मई, 2019 को रोहणीपुरम के पास से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड किया था। उसकी भी गिरफ्तारी फिलहाल नहीं हुई है। तीसरा मामला गुढ़ियारी पुलिस थाना क्षेत्र का है। वहां के एक बुजुर्ग रामदास रगड़े (62) ने पांच जनवरी, 2019 को अपने मोबाइल फोन 9131815567 से सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड किया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चौथा मामला टिकरापारा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने मोबाइल नंबर 9907098025 के धारक एस प्रकाश साहू के खिलाफ केस दर्ज किया है। इससे पहले टाटीबंध, अभनपुर, खरोरा से तीन अलग-अलग आईटी एक्ट के केस दर्ज किए गए थे। अश्लील वीडियो अपलोड कर सोशल मीडिया में वायरल करने वालों में टाटीबंध क्षेत्र में एक छात्र शामिल है। इस तरह सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो अपलोड कर उसे वायरल करने वालों पर भी पुलिस की नजर है।


 

गिरफ्तारी होगी-एसएसपी


एसएसपी आरिफ शेख ने बताया कि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ में 80 पोर्न वीडियो सोशल मीडिया में शेयर करने की शिकायत मिली थी। इसमें से 40 केस दूसरे जिलों के है। वहां ये केस भेज दिए गए है। रायपुर के कुछ प्रकरण में आईपी एड्रेस नहीं मिलने से अपराध दर्ज नहीं कर पा रहे है। यह मामला काफी गंभीर है। रायपुर के सभी मामले दर्ज कर गिरफ्तारी भी की जा रही है।