कोरबा । विद्युत कंपनी से संचालित दोनों स्कूल को अंग्रेजी माध्यम से संचालित किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया कंपनी स्तर पर शुरू कर दी गई है। अनुकंपा नियुक्ति के भी सभी प्रकरण निराकृत किए जाएंगे। एमडी एनके बिजौरा ने कहा कि कर्मचारियों की समस्याएं शनैः शनैः मुख्यालय स्तर पर निराकृत की जा रही है। बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ बीएमएस के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए एमडी बिजौरा ने आश्वस्त किया कि ठेका व आउटसोर्सिंग के माध्यम से कर्मियों को समय वेतन नहीं मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मुख्य अभियंता को इस संबंध में जानकारी लेने का निर्देश दिया। इसी तरह आइटीआइ योग्यताधारी शेष परिचारकों को भी प्लांट सहायक, टीए ग्रेड-टू बनाए जाने के संबंध में एक समान नीति बनाए जाने की मांग पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त कर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि संविदा बिजली कर्मियों का नियमितीकरण का मुद्दा बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा, इसके साथ ही पहले चरण में नियमित कर्मचारियों को ही कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। एमडी ने आश्वस्त किया कि कर्मियों की समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर निराकृत की जा रही है। कई प्रस्ताव बोर्ड स्तर पर विचाराधीन है, इसलिए सर्कुलर जारी करने में विलंब हो रहा है। इस मौके पर संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि सिर्फ आश्वासन ही थमाया जा रहा है, पर सकारात्मक पहल नहीं हो रही है। संघ के महामंत्री आरएस जायसवाल ने बताया कि एमडी ने भू-विस्थापित कर्मचारियों को अप्रैल 2014 से वेतन पुनरीक्षण का लाभ देने, संविदा से नियमित कर्मियों की संविदा अवधि को सेवाकाल से जोड़ने, एनपीएस कर्मियों को प्रबंधन की अंशदान राशि 14 फीसदी देने तथा तकनीकी व कार्यालयीन कर्मियों के पदों को तत्काल अपग्रेड करने के संदर्भ में बोर्ड में प्रस्ताव रख पारित कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर एपी साहू, सीएस दुबे, केएन पटेल, शब्बीर खान समेत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विद्युत गृह स्कूल अब संचालित होंगे अंग्रेजी माध्यम से