यहां सालों से मिल रहा 10 रुपये प्लेट में समोसा

रायपुर। शहर में कई स्थानों, चौक पर लजीज व्यंजनों की दुकानें हैं, ठेले भी लगते हैं। व्यंजनों की महक राहगीरों को आकर्षित करती है। दुकानों ठेलों में व्यंजनों के दाम बढ़ते रहे हैं। हम आपको नईदुनिया जायका कालम में एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां सालों से महज 10 रुपये प्लेट में मिर्ची भजिया, समोसा और आलू चाप, मूंग बड़ा मिल रहा है। पुरानी बस्ती थाना के पास एक ठेला लगता है, जहां महंगाई के इस दौर में भी 10 रुपये प्लेट में नाश्ता मिलता है। आम लोगों के अलावा बड़ी-बड़ी गाड़ियों में लोग यहां नाश्ता करने आते हैं। ठेला संचालक ललित देवांगन ने बताया- नाश्ता ठेला लगाने की शुरुआत उनके पिता मुकुल प्रसाद देवांगन ने 35 साल पहले की थी। बीते 15 सालों से ललित इसकी देखरेख कर रहे हैं। खास बात यह है कि यहां नाश्ते के साथ मिर्च की चटनी मिलती है, जो गांव की याद दिलाती है।


एक प्लेट में तीन मिर्ची भजिया


 

ललित ने बताया-पिताजी के समय से ही यहां 10 रुपये प्लेट में नाश्ता दिया जा रहा है। तब से लेकर अब तक कई बार प्याज, आलू, मिर्च और टमाटर के दाम आसमान पर पहुंचे, लेकिन नाश्ते का दाम नहीं बढ़ाया। एक प्लेट में तीन मिर्ची भजिया मिलती है।