कोरबा । जिले में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 18 वार्ड पंचों के उप चुनाव के लिए फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने का काम शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए समय-सारिणी और समयबद्ध कार्यक्रम जारी किया है।फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने और मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। कोरबा तथा करतला विकासखंड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा रजिस्ट्रीकरण अधिकारी होंगे। पाली विकासखंड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कटघोरा और पोड़ी-उपरोड़ा विकासखंड के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) पोड़ी उपरोड़ा को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। चारों तहसीलों के तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी काम के लिए अपर कलेक्टर कोरबा अपीलीय अधिकारी बनाई गई हैं। जिले की ग्राम पंचायतों के 18 वार्ड में पंचों के उपचुनाव हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने एक जनवरी 2020 की संदर्भ तिथि के आधार पर फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 मई को किया जाएगा।
18 वार्ड में पंच का होगा उप चुनाव, बनेगी मतदाता सूची