कोरबा । 13वीं वाहिनी भारत रक्षित सशस्त्र बल का 9वें सत्र का दीक्षांत समारोह बांगो बटालियन में पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर संभाग दीपांशु काबरा के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग लेकर अब मैदानी स्तर पर काम करने के लिए 265 जवान अनुशासन में रह कर पूरी निष्ठा व इमानदारी से अपनी सेवाएं दें। प्रशिक्षण के दौरान दिए गए सीख को अपने ड्यूटी के दौरान अमल में लाएं। कोरोना वायरस का डर बना हुआ है, इसलिए सीमित तैयारियों के बीच मंगलवार को बांगो बटालियन परिसर में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया। आइजी काबरा ने सबसे पहले परेड की सलामी ली, फिर परेड निरीक्षण किया। ट्रेनिंग प्राप्त करने वाले जवानों को शपथ ग्रहण कराया गया। मार्च पास्ट व समीक्षा क्रम के बाद सेनानी ने प्रतिवेदन पढ़ा। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि आज से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों की कार्यस्थल पर ड्यूटी शुरू होगी। आवश्यकतानुसार जवानों की पोस्टिंग की जाएगी। इसके पश्चात ट्रेनिंग के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों को आइजी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधीक्षक जितेंद्र मीणा व 13वीं बटालियन के समस्त अधिकारी व सभी प्रशिक्षु जवानों के अलावा परिजन उपस्थित रहे।
अनुशासन में रहकर पूरी निष्ठा से जवान निभाएं अपना दायित्व
• Mr. Anwer khan