बच्चों ने योगाभ्यास करने का लिया संकल्प

कोरबा । चरामेति पाठशाला झुग्गी बस्ती के बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षण सेंटर में पतंजलि योग सेवा समिति के वरिष्ठ योग एवं आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. नागेंद्र नारायण शर्मा ने बच्चों को स्मरण शक्ति बढ़ाने, स्वस्थ रहने एवं रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने टिप्स दिए। बच्चों ने योगासन, प्राणायाम और खेल के माध्यम से रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने, ऊर्जावान बनने के गुर सीखे। साथ ही घर के सभी सदस्यों के साथ प्रतिदिन योगाभ्यास करने का संकल्प लिया। क्षेत्र के नागरिकों ने इस पहल की सराहना की एवं स्वयं स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग प्राणायाम करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर महेंद्र कंवर, कृष्ण कुमार पांडेय, दुर्गेश राठौर सहित बेलगिरी बस्ती के नागरिक उपस्थित थे।