कोरबा। कोरबा तहसील के 50 बड़े बकायादारों को तहसीलदार ने लगभग एक करोड़ रुपये का बकाया डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने पर कुर्की वारंट जारी कर दिया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुनील नायक ने बताया कि भू-अभिलेख डायवर्सन शाखा से प्राप्त डायवर्टेड बी-वन के अनुसार बकायादारों ने लंबे समय से डायवर्सन टैक्स जमा नहीं किया है। इसकी सूचना पटवारियों के माध्यम से सभी बकायादारों को दी गई थी। स्वयं तहसीलदार कोरबा ने दूरभाष पर भी इन बकायादारों से संपर्क कर डायवर्सन टैक्स जमा करने को कहा था। बकायेदार टैक्स जमा करने में रुचि नहीं ले रहे हैं। एसडीएम नायक ने बताया कि शासकीय राजस्व की वसूली के लिए तहसीलदार ने 50 बड़े बकायादारों को पूर्व में नोटिस जारी कर पूरी राशि डब्ल्यूबीएन शाखा तहसील कार्यालय कोरबा में चालान प्रमाणित कराकर स्टेट बैंक शाखा में जमा कराने को कहा है। जमा की गई राशि के चालान की दो छायाप्रति डब्ल्यूबीएन शाखा तहसील कार्यालय कोरबा में भी जमा कराने के लिए बकायादारों को नोटिस में निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने बताया कि नोटिस जारी करने के बाद भी आज दिनांक तक किसी भी बकायादार ने डायवर्सन शुल्क की निर्धारित राशि जमा नहीं कराई है। इस कारण से इन बकायादारों को कुर्की वारंट जारी किया गया है और 23 मार्च तक अनिवार्यतः डायवर्सन शुल्क जमा करने कहा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित तिथि 23 मार्च तक डायवर्सन शुल्क जमा नहीं करने पर संबंधित बकायादारों की संपत्ति कुर्की की कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए बकायादार स्वयं जिम्मेदार होंगे। एसडीएम ने बताया कि डायवर्सन टैक्स बकायादारों में कोरबा, बरबसपुर, दादरखुर्द, तिलकेजा आदि जगहों के लोग शामिल हैं। सभी बकायादारों ने आवासीय प्रयोजन के लिए भूमि का डायवर्सन कराया है, लेकिन लंबे समय तक डायवर्सन टैक्स जमा नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया है।
बड़े बकायादारों का नाम
बकायादार धनीराम को पांच लाख 87 हजार 569 रुपये, डॉ. नागेंद्र नाथ सिन्हा को पांच लाख 87 हजार 569 रुपये, जोगेश लांबा को नौ लाख 31 हजार 745 रुपये, रामनारायण को पांच लाख 50 हजार 591 रुपये, सर्वजीत सिंह को पांच लाख 43 हजार 367 रुपये, राजेश मोदी को पांच लाख सात हजार 613 रुपये, जवाहर लाल पटेल को चार लाख 75 हजार 288 रुपये, सुंदर बाई को चार लाख तीन हजार 805 रुपये, महेश प्रसाद को सात लाख 72 हजार 338 रुपये, साधमती को तीन लाख चार हजार 566 रुपये, अनुसुईया को छह लाख चार हजार 406 रुपये, सतपाल शर्मा को दो लाख 98 हजार 317 रुपये, मेसर्स नियो काबूस को पांच लाख 90 हजार 852 रुपये, खगेंद्र मनहर को पांच लाख 13 हजार 764 रुपये, सुखदास को पांच लाख 53 हजार 602 रुपये, डॉ. रामदास को दो लाख 46 हजार 250 रुपये, गोविंद को दो लाख 34 हजार 632 रुपये, मेसर्स ब्रिसेने बिल्डकॉन को दो लाख 28 हजार 995 रुपये डायवर्सन टैक्स जमा करने के लिए नोटिस जारी किया गया है।