रायपुर। बीमार शिशुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स में लंबे समय अलग वार्ड की जरूरत महसूस की जा रही थी। इसके साथ ही समय से पूर्व जन्म लेने वाले बच्चों के लिए हाई डिपेंडेंसी यूनिट समेत कैंसर रोगी बच्चों की भर्ती को लेकर भी दिक्कतें आ रही थीं। सुविधाओं का विस्तार करते हुए अस्पताल में बच्चों के लिए 60 बिस्तरों के अलग पीडियाट्रिक वार्ड की शुरुआत की गई है। यह वार्ड सी ब्लॉक के प्रथम तल में बनाया गया है। इसमें आठ बिस्तर की क्षमता वाले एचडीयू में समय से पूर्व जन्म लेने वाले या गंभीर बीमारी के शिकार शिशुओं का इलाज किया जाएगा। वहीं छह बिस्तर पीडियाट्रिक आंकेलॉजी (कैंसर का शिकार शिशुओं) के लिए होंगे। विभाग में पहले से ही 20 बिस्तरों का नियोनेटोलॉजी वार्ड कार्य कर रहा है।
गंभीर बीमारी से जूझ रहे बच्चों के लिए 60 बिस्तरों का अलग वार्ड