हॉट-बाजार में कोरोना का कोई खौफ नहीं, सब्जी खरीदने पहुंच रहीं महिलाएं

रायपुर । कोरोना के प्रकोप के चलते देश की राजधानी दिल्ली में हॉट-बाजार लगाने पर रोक लगा दी गई है, लेकिन छत्तीसगढ़ की राजधानी के बाजार में किसी तरह का खौफ दिखाई नहीं दे रहा है। आम दिनों की तरह बाजार में सब्जियों की दुकानें भी सजीं और सब्जियां खरीदने के लिए महिलाओं का हुजूम भी लगा रहा। यह नजारा सबसे बड़े शास्त्री बाजार, बंजारी चौक बाजार, पुरानी बस्ती के अमीनपारा बाजार, टूरी हटरी बाजार, महादेवघाट रोड बाजार, संजय गांधी चौक स्टेशन रोड बाजार, गुढ़ियारी बाजार, आमापारा बाजार, डंगनिया बाजार में दिखाई दिया।


मंगल बाजार में तीन बजे से लगने लगीं दुकानें


विवेकानंद आश्रम के पीछे हर सप्ताह मंगलवार को लगने वाले प्रसिद्ध मंगल बाजार में दोपहर तीन बजे से ही दुकानदारों ने बीच सड़क पर सब्जियां, जूते-चप्पल, मनिहारी, खिलौने, फल की दुकानें सजानी शुरू कर दी थीं। शाम को बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए कई महिलाएं समय से पहले ही सब्जियां खरीदने पहुंच गई थीं। दुकानदारों से जब पूछा गया कि रोजमर्रा की चीजों का कारोबार कितना प्रभावित हो रहा है, तो उनका जवाब था कि पहले से ज्यादा सब्जियां बिक रही हैं। हर कोई चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए सब्जियां एकत्रित करके रख ली जाए। जो लोग एक सप्ताह की सब्जियां खरीदते थे वे 15 दिनों के लिए खरीद रहीं हैं।


 

हैसियत से ज्यादा खरीद रहे


दुकानदार इस बात को लेकर जरूर आशंकित दिखाई दिए कि यदि प्रशासन ने दैनिक अथवा साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध लगा दिया तो उनकी रोजीरोटी का क्या होगा। कुछ महिलाओं ने बताया कि वे सुबह थोक बाजार में जाकर हजार-दो हजार रुपए की सब्जियां खरीदकर फिर उसे चार-पांच घंटे में बेचकर चार-पांच सौ रुपए कमाती हैं। सब्जी खरीदने आई कुछ महिलाओं का कहना था कि वे ज्यादा दिनों की सब्जियां नहीं खरीद सकती। इसके बावजूद हालात को देखते हुए चार-पांच दिनों की सब्जियां खरीदी हैं।