कोरबा । आयुक्त राहुल देव ने अधिकारियों से कहा है कि जनगणना कार्य राष्ट्रीय महत्व एवं सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्य है तथा इसे निर्धारित शेड्यूल अनुसार एक निश्चित समय सीमा में पूरा करना है। समस्त संबंधित अधिकारी-कर्मचारी पूरी निष्ठा के साथ अपना कार्य करते हुए निर्धारित कार्यक्रम के तहत त्रुटिरहित जनगणना कार्य की समस्त आवश्यक प्रक्रियाएं निर्धारित समय सीमा के अंदर संपादित कराएं। निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को आयुक्त राहुल देव ने अपर आयुक्त एवं जनगणना कार्य के नोडल अधिकारी अशोक शर्मा की उपस्थिति में निगम के जोन चार्ज अधिकारियों, राजस्व अधिकारियों तथा जनगणना कार्य में संलग्न अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर जनगणना कार्य की वर्तमान कार्यप्रगति की जोनवार व बिंदुवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनगणना कार्य के विभिन्न चरणों के लिए कलेक्टर एवं प्रमुख जनगणना अधिकारी किरण कौशल की ओर से शेड्यूल निर्धारित कर निर्धारित कार्यक्रम के तहत निश्चित समय अवधि में इन चरणों को पूरा किया जाना है। क्रमबद्ध रूप से विभिन्न चरणों के कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निगम के सभी आठ जोन में की जा रही मकान की नंबरिंग कार्य की कार्यप्रगति की जोनवार समीक्षा की तथा कार्यों में तेजी लाकर समय सीमा में इस कार्य को पूरा करने कहा।
कौन सा कार्य किस समय
बैठक के दौरान निगम के अपर आयुक्त व कार्य के नोडल अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के लिए नवीन प्रगणक ब्लॉक निर्माण के पूर्व जनगणना 2010-11 के जनगणना ब्लॉकों को जनगणना 2021 में बनने वाले मकान सूचीकरण ब्लॉक से जोड़ते हुए नए प्रगणक ब्लॉक के निर्धारण का कार्य अंतिम मार्च 2020 तक करना है। इसी प्रकार प्रथम चार्ज स्तर पर प्रगणक ब्लॉक के भवनों की नंबरिंग का कार्य, योग्य प्रगणक व सुपरवाइजरों के चयन का कार्य, इन सभी प्रगणकों, सुपरवाइजरों, फील्ड टे्रनरों का डाटा सीएमएमएस पोर्टल में अपलोड करना तथा प्रगणकों, सुपरवाइजरों के बैज बनाने के कार्य भी अंतिम मार्च 2020 तक पूरा किया जाना है।