कोरबा । कांग्रेस के पदाधिकारियों के चेहरे बदल गए हैं। शहर अध्यक्ष की जवाबदारी सपना चौहान को दी गई है। इसके साथ ही महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रही सपना का राजनीतिक कद बढ़ गया है। पाली-तानाखार के विधायक मोहितराम केरकेट्टा को ग्रामीण जिलाध्यक्ष बनाया गया है। पिछले कुछ दिनों से जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सुगबुगाहट चल रही थी। अब तक कोरबा शहर कांग्रेस कमेटी में राजकिशोर प्रसाद तथा ग्रामीण क्षेत्र में उषा तिवारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। नगरीय निकाय चुनाव में राजकिशोर प्रसाद पार्षद का चुनाव जीत महापौर बन गए। इस दौरान सत्येंद्र वासन को कार्यवाहक अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। निकाय चुनाव के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि राजकिशोर के स्थान पर जल्द ही किसी अन्य को जवाबदारी सौंपी जाएगी। कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम की नई टीम के बाद जिला स्तर पर पदाधिकारियों की नए सिरे से नियुक्ति होगी। मंगलवार को जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने पदाधिकारियों की सूची जारी की। शहर अध्यक्ष पद पर सपना चौहान की ताजपोशी की गई है। सपना वार्ड क्रमांक 26 से पार्षद हैं। पिछड़े वर्ग से होने की वजह से महापौर व सभापति प्रत्याशी को लेकर भी चर्चा में रही। निगम चुनाव के दौरान भले ही कोई बड़ा पद न मिला हो, पर अब संगठन में महत्वपूर्ण स्थान मिल गया है। ग्रामीण अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी विधायक मोहित केरकेट्टा को दी गई थी। इसके पहले विधायक रहते हुए बोधराम कंवर ग्रामीण अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। जिले के पदाधिकारियों की नियुक्ति में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की खूब चली।
सुरेंद्र जायसवाल को पीसीसी में मिला स्थान
फोटो नंबर-17केओ34- सुरेंद्र जायसवाल । फाइल फोटो
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के करीबी व पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णालाल जायसवाल के सुपुत्र सुरेंद्र जायसवाल को एग्जीक्यूटिव कमेटी में स्थान दिया गया है। अब तक वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके साथ ही जायसवाल नगर निगम के वार्ड क्रमांक चार के पार्षद भी हैं। सुरेंद्र भी पिछड़े वर्ग से पार्षद थे और महापौर पद के दावेदार रहे। सभापति प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने संगठन में ही काम करने की इच्छा जताई थी।
टीम भावना से करेंगे बेहतर प्रदर्शन : सपना
नवनियुक्त अध्यक्ष सपना चौहान ने कहा कि मुझे जिस विश्वास से हाईकमान ने जवाबदारी सौंपी है, उस पर मैं खरा उतरने की कोशिश करूंगी। मैंने तब भी पार्टी के लिए जमीनी स्तर से काम किया, जब किसी पद पर नहीं थी। पद का दायित्व मिलने पर भी मैंने उसका निर्वहन किया, आगे भी मैं पार्टी हित में उसी लगन से काम करते रहूंगी। मेरी पहली प्राथमिकता सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की होगी। टीम भावना से काम कर हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।