हरदीबाजार। ग्राम पंचायत हरदीबाजार में विभिन्न मोहल्ले में पानी की समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को जनदर्शन में क्षेत्र क्रमांक-चार पाली-हरदीबाजार के जनपद सदस्य अनिल कुमार टंडन ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि विभिन्न मोहल्लों में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं होने से काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। पूरे ग्राम पंचायत का सर्वे जिला स्तरीय टीम से करवाने की बात कही। पानी की कमी से आम निस्तारी करने वाले व पशु-पक्षियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तालाब सूख चुके हैं, अधिकांश बोर का पानी पीने लायक नहीं है। कुछ जगहों में बोर से टंकी भरा जा रहा है, वहां भी पाइप फटा हुआ है, जिससे पानी सड़क में बह रहा है। खराब पानी के सप्लाई से आम जनता के स्वास्थ्य असर पड़ रहा है। उन्होंने इस समस्या से राहत दिलाने की मांग कलेक्टर से की है। साथ ही उन्होंने तात्कालीन व्यवस्था के लिए ग्राम पंचायत हरदीबाजार भाठापारा, इंदिरा आवास सरईसिंगार, मुड़ाभाठा एवं अन्य जरूरतमंद जगहों में पानी की व्यवस्था के लिए एसईसीएल दीपका क्षेत्र को आदेशित करने की मांग की है।
कलेक्टर को पानी की समस्या से अवगत कराया