कोरोना की दशहत के बीच फ्लू का खतरा मंडराया

रायपुर। राजधानी समेत प्रदेश भर के अस्पतालों में अचानक फ्लू के मरीज बढ़ने लगे हैं। एम्स में जहां एक दिन में ही सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या 200 से अधिक है, वहीं आंबेडकर अस्पताल में भी संख्या 50 से 60 से बढ़कर 100 के पार हो गई है। इधर जिला अस्पताल में भी अन्य दिनों के मुकाबले वायरल बीमारी के केस अधिक होने की जानकारी मिल रही है। अप्रत्याशित रूप बढ़े मरीजों की संख्या को लेकर चिकित्सकों ने असमय मौसम में परिवर्तन को बताया है। एम्स प्रबंधन के अनुसार अब तक सबसे अधिक 3039 पीड़ित बाह्य रोग विभाग में पहुंचे। इसमें अधिक संख्या 253 लोग जनरल मेडिसिन विभाग और 262 लोग आर्थोपेडिक्स में पहुंचे। इसमें सर्दी, खांसी, बुखार से प्रभावित थे। इधर डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल में भी अन्य दिनों के मुकाबले 20 से 30 फीसद वायरस बीमारियों के केस सामने आ रहे हैं।


एम्स ओपीडी के आंकड़े



विभाग - संख्या


जनरल मेडिसिन - 253


ईएनटी - 171


त्वचा रोग - 145


गायनोकोलॉजी - 251


ऑप्थोमोलॉजी - 200


ट्रामा एंड इमरजेंसी - 179


बाल रोग - 160


पल्मोनरी - 161


सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक देखी जा रही है। पहले तो यह मौसम के परिवर्तन की वजह से है। दूसरा जिस तरह से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता आ रही है, लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं।



डॉ. नितिन एम. नागरकर, डायरेक्टर एम्स


असमय बदले मौसम की वजह से फ्लू के मरीज बढ़ रहे हैं। आंबेडकर में भी इनकी संख्या में 25 से 30 फीसद तक इजाफा हुआ है। इन मरीजों के लिए अस्पताल में अलग ओपीडी लगाई जा रही है।


डॉ. रविंद्र पंडा, विभागाध्यक्ष (मेडिसिन), आंबेडकर अस्पताल