रायपुर । करोना वायरस को लेकर राजधानी रायपुर समेत अन्य जिलों में प्रशासन ने संगोष्ठी, सम्मेलन, होली मिलन आदि होने वाले सारे कार्यक्रमों को निरस्त करने का आदेश दिया है। इसके बावजूद मंगलवार को वृंदावन हॉल में छत्तीसगढ़ उर्दू एकेडमी और मरकज-ए-अदब मोमिनपारा, रायपुर की ओर से मुशायरा का आयोजन किया गया। मुशायरे में 25-30 लोग जमा हुए। कार्यक्रम के आयोजक और वृंदावन हॉल के संयोजक किसी प्रशासन के आदेश का कोई परवाह नहीं है, उन्होंने आदेश की धज्जियां उड़ाई। कार्यक्रम के आयोजक रजा हैदरी का कहना है हम लोगों ने कार्यक्रम इसलिए करवाया, क्योंकि हमारे पास छत्तीसगढ़ उर्दू एकेडमी का पत्र है। हमें किसी ने कार्यक्रम को रद करने का कोई नोटिस नहीं मिला। वहीं वृंदावन हॉल के मैनेजर संजीव मिश्रा का कहना है कि हमने मंगलवार से लेकर 31 मार्च तक हॉल में होने वाले कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया है। इसके लिए उन्होंने विज्ञप्ति भी जारी की है, दूसरी ओर मंगलवार को कार्यक्रम भी होने दिया। संजीव मिश्रा का कहना है कि संस्था वालों की तरफ से बहुत दिनों से हॉल बुक था, साथ ही उन्होंने कार्यक्रम करवाने की गुजारिश की इसलिए कार्यक्रम होने दिया।
मनाही के बाद भी वृंदावन हॉल में हुआ मुशायरा