रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य ऑडिटर्स एसोसिएशन लोकल फंड ऑडिट विभाग के प्रांताध्यक्ष वेदसिंह मरकाम निर्वाचित घोषित किए गए। इनके अलावा अन्य पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। इनमें उपाध्यक्ष असीम चंद्राकर, एनके सतपती, महासचिव ओपी नायक, महामंत्री दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष बीएस तोमर, संगठन सचिव एमके शर्मा, संयुक्त सचिव प्रदीप कैवर्ल्य, सहसचिव शैफाली तिवारी, मधुमती साहू, विजय कुमार सिंह एवं कार्यकारिणी में सविता सिदार, गंगा कोरी, संजय चतुर्वेदी, मीनाक्षी राव, अनुराग शर्मा, अजय बघेल, एनएम लहरे, सतीश चौधरी, नवलकिशोर कौशल, हिरी ठाकुर निर्विरोध चुने गए।
मरकाम बने ऑडिटर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष