पाली । नगर पंचायत पाली के अंतर्गत चैतुरगढ़ मार्ग में नवीन कॉलेज के पास लाखों की लागत से नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण किया गया है। पानी की टंकी शो पीस बनकर रह गया है। नगरवासियों को पानी टंकी का लाभ एक वर्ष बाद भी नहीं मिल पा रहा है। योजनाओं के तहत पानी टंकी से घर-घर कनेक्शन देकर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करना था, लेकिन काम आधा-अधूरा छोड़ दिया गया है। नगर पंचायत ने पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी शुरू किया था। कार्य अब तक पूरा नहीं हो सका है। योजना का लाभ नगरवासियों को नहीं मिल रहा है। इस वजह से नाराजगी देखी जा रही है। नगरवासियों ने कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया, लेकिन इस दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं की गई है। घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य अधूरा पड़ा है। नगरवासियों का कहना है कि गर्मी में योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाता तो उन्हें पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। योजनाओं के तहत लाखों खर्च हो चुके हैं, लेकिन अब तक पानी नहीं मिलने से नगरवासी बेहद नाराज हैं। शीघ्र योजनाओं के व्यवस्थित संचालन की मांग कर रहे हैं, ताकि जिस उद्देश्य से नल जल योजना की स्वीकृति दी गई है, उसकी पूर्ति हो सके।
नल-जल योजना की पानी की टंकी बनी शोपीस