नेपाल से चरस लाकर रायपुर में खपा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

रायपुर। पड़ोसी राज्य बिहार के रास्ते नेपाल से चरस लाकर रायपुर में खपा रहे दो तस्करों को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बैरनबाजार के कुंदरापारा में एक मकान में रह रहे तस्कर ने कचना स्थित मकान में तीन किलो चरस छिपा रखा था। पूछताछ में उसने एक और सहयोगी का नाम लिया। इसके आधार पर मौदहापारा में दबिश देकर वहां से आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो चरस बरामद करने के साथ एक आई ट्वेंटी कार भी जब्त की है। जब्त चरस की कीमत 20 लाख रुपये बताई गया है। एसएसपी आरिफ शेख, एएसपी सिटी प्रफुल्ल ठाकुर, सीएसपी कोतवाली देवचरण पटेल ने मंगलवार शाम पुलिस कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बैरनबाजार, कुंदरापारा स्थित मकान में आकाश अग्रवाल(32) द्वारा चरस बेचने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने आरोपित की पतासाजी कर उस मकान में दबिश दी तो मौके पर आकाश चरस बेचते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। उसके कब्जे में अलग-अलग पुड़िया में चरस मिला। पूछताछ करने पर आकाश ने कचना में किराये पर लिए गए मकान में चरस छिपाकर रखना बताया। इसके बाद टीम ने उस मकान से 3 किलो चरस जब्त किया।


 

सात महीने से कारोबार


तस्कर आकाश अग्रवाल ने बताया कि पिछले सात महीने से नेपाल के काठमांडू से चरस लाकर रायपुर में बेचता आ रहा है। मौदहापारा गली नंबर दो निवासी सोहेल खान(25) के साथ मिलकर वह यह काम करता आ रहा है। अब तक वह दस से अधिक बार चरस ला चुका है। पुलिस टीम ने मौदहापारा में दबिश देकर सोहेल खान को दबोचा। मकान एवं आई ट्वेंटी कार क्रमांक सीजी 19 बीएच 7555 की तलाशी लेने पर करीब एक किलो चरस जप्त किया गया।


 

कार में घूमकर चरस की बिक्री


पूछताछ में आरोपी सोहेल खान ने बताया कि रायपुर शहर के अलग-अलग स्थानों में अपनी कार से घूम-घूमकर चरस बेचने का काम करता आ रहा है। आरोपितों ने बिहार के एक शख्स के जरिए नेपाल से चरस मंगाकर खरीदना और रायपुर में अधिक कीमत पर बेचना बताया। दोनों के खिलाफ धारा 21बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्घ किया गया।


हुक्का बार, पब में आपूर्ति


आरोपितों ने खुलासा किया कि शहर के पब, हुक्का बार में चरस की सप्लाई भी वे कर चुके हैं। बैरनबाजार, मौदहापारा इलाके में चरस की ज्यादा खपत है। यहां के ज्यादातर युवा चरस के शौकीन हैं। पुलिस को शक है कि इस कारोबार में अन्य लोग भी जुड़े है लिहाजा आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लेकर इनके नेटवर्क की पड़ताल कर अन्य की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। सोहेल खान पिछले साल सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज दुष्कर्म के केस में जेल जा चुका है।


टीम को 40 हजार का इनाम


इसके पहले गंज, कोतवाली एवं मौदहापारा क्षेत्र में कफ सिरप का जखीरा पुलिस ने जब्त किया था। चरस के साथ तस्करों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी आरके पात्रे, आरक्षक द्वित कुमार साहू, तोषित सिंह, अनिल राजपूत, मुकेश साहू, दीपक ठाकुर, मोहम्मद शहजादा, जसवंत शर्मा शामिल थे। पुलिस टीम को आइजी ने 30 हजार और एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।