तिलकेजा । प्रतिबंधित मार्ग होने के बाद भी ग्राम उरगा से तिलकेजा-भैसमा होकर सक्ती आने-जाने वाले मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही शुरू है। तहसीलदार, कोरबा थाना प्रभारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) व लोक निर्माण विभाग के प्रतिवेदन के आधार पर उक्त मार्ग सिंगल है। भारी वाहन के लिए यह मार्ग उपर्युक्त नहीं है। भारी वाहनों के आवागमन से मार्ग जर्जर हो गई है। घनी आबादी क्षेत्र में रोड निर्मित होने के कारण दुर्घटना होने की आशंका को देखते हुए भारी वाहनों के आवागमन को नौ माह पहले प्रतिबंधित किया गया था। प्रतिबंधित मार्ग का बोर्ड लगा होने के बावजूद भारी वाहन चालक अनदेखी कर रहे हैं। रात के समय सैकड़ों की संख्या में भारी वाहनों का आवागमन होता है। दिन के वक्त भी भारी वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। इस संबंध में जिला दंडाधिकारी के आदेश की अवहेलना की जा रही है। ग्राम पंचायत तिलकेजा सरपंच फूलसिंह कंवर ने स्मरण पत्र देकर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी उरगा को लिखित सूचना दी गई है, किंतु आज तक इस पर अमल नहीं किया गया है। किसी अप्रिय घटना का इंतजार कर रहे हैं, ऐसा प्रतीत हो रहा है। इससे ग्रामवासी भी आक्रोशित हैं। एक सप्ताह के अंदर उक्त आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो ग्रामवासी उग्र आंदोलन करेंगे।
प्रतिबंधित मार्ग पर दौड़ रहे भारी वाहन, आदेश की अवहेलना