कोरबा । वार्ड क्रमांक 12 अमरैयापारा शारदा विहार के रिहायशी इलाके में संचालित अंग्रेजी और देसी शराब दुकान का स्थानांतरण होगा। दुकान संचालन के लिए नए स्थल उपलब्ध कराए जाने के आधार पर कलेक्टर ने इसकी स्वीकृति दी है। इस आशय की जानकारी देते हुए सभापति श्यामसुंदर सोनी ने बताया कि जनभावना को देखते हुए शराब दुकानों का संचालन रिहायशी इलाकों से दूर होना चाहिए। सभापति व वार्ड पार्षद श्यामसुंदर सोनी सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि शराब दुकान संचालन की लगातार शिकायत आ रही थी। समस्या से कलेक्टर को अगवत कराया गया। नई जगह चिन्हांकित करने में सहयोग किए जाने के आधार पर कलेक्टर ने स्थानांतरण पर सहमति जताई है। पार्षद सोनी ने बताया कि नए स्थल का मुआयना किया जा चुका है। प्रशासन को शीघ्र ही स्थल से अवगत कराया जाएगा। कोरोना वायरस को लेकर शराब दुकान बंद करने की मांग की जाएगी, यह पूछे जाने पर सभापति ने बताया कि शराब दुकान संचालन में वायरस का असर नहीं है। संचालन के संबंध में शासन निर्णय लेगा। दुकान स्थानांतरण की मांग लेकर वार्डवासी भी खासी तादात में कलेक्टोरेट पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि शहर के अमरैयापारा ही नहीं, बल्कि अन्य कई रिहायशी इलाकों में शराब दुकान का संचालन हो रहा है, जिसमें बाल्को-कोरबा मार्ग के बीच रामपुर में संचालित शराब दुकान प्रमुख है। दुकान को स्थानांतरित करने की कई बार मांग हो चुकी है। अमरैयापारा दुकान के स्थानांतरित होने पर अन्य दुकानों के स्थानांतरण का मार्ग प्रशस्त होगा।
शारदा विहार में संचालित शराब दुकान होगी स्थानांतरित