कोरबा । वनांचल स्थित शासकीय प्राथमिक शाला भटगांव संकुल केंद्र जामबहार के सहायक शिक्षक, प्रभारी प्रधान पाठक नोहर चंद्रा का श्री मौन तीर्थ हिंदी विद्यापीठ उज्जैन मध्यप्रदेश की ओर से आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में शिक्षा शिरोमणि सम्मान के लिए चयन हुआ है। श्री मौन तीर्थ हिंदी विद्यापीठ से हर वर्ष दिए जाने वाले पुरस्कार में साहित्य शिक्षा व हिंदी के क्षेत्र में उल्लेखनीय भूमिका अदा करने वाले शख्सियतों का चयन किया जाता है। इनमें विद्या वाचस्पति, विद्या सागर, विद्या वारिधि, शिक्षा मार्तंड, शिक्षा शिरोमणि, साहित्य गौरव, विद्या भास्कर, विद्या शिक्षा, रत्न कवि शिरोमणि आदि उपाधियां प्रदान की जाती है। गौरतलब है कि शिक्षक नोहर चंद्रा ने भटगांव के लोगों के सहयोग से शासकीय स्कूलों में जिले में प्रथम डिजिटल स्मार्ट कक्षा की शुरुआत की है, जहां बच्चे ऑडियो-वीडियो विजुअल ई-लर्निंग के माध्यम से पढ़ाई करते हैं। इस विद्यालय से हर वर्ष बच्चे प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नवोदय विद्यालय एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयनित होते हैं। शिक्षक चंद्रा को शिक्षा शिरोमणि सम्मान 13 और 14 अप्रैल को श्री मौन तीर्थ हिंदी विद्यापीठ गंगा घाट उज्जैन मध्यप्रदेश में आयोजित सारस्वत सम्मान समारोह में दिया जाएगा।
शिक्षक चंद्रा को नवाचार के लिए मिलेगा शिरोमणि सम्मान