सोने-चांदी की बढ़ी पूछपरख

रायपुर। सोना की कीमत 45 हजार रुपये के करीब पहुंचने के बाद गिरने से इन दिनों सराफा संस्थानों में बहुमूल्य धातुओं की पूछपरख बढ़ने लगी है। उपभोक्ताओं ने शादी सीजन के लिए खरीदारी भी शुरू कर दी है। हालांकि सोमवार की अपेक्षा मंगलवार को सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल आई। 1800 रुपये की उछाल के साथ सोना 41250 रुपये प्रति दस ग्राम (स्टैंडर्ड) पर पहुंच गया। चांदी 300 की उछाल के साथ 38900 रुपये प्रति किलो रही। सराफा विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों कीमती धातुओं में अभी तेजी-मंदी बनी रहेगी। रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू का कहना है कि कीमतों में गिरावट से कारोबार की रफ्तार बढ़ेगी।