कोरबा । विद्युत कंपनी के नए अध्यक्ष पद का दायित्व आइएएस सुब्रत साहू को सौंपा गया है। ऊर्जा विभाग से नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद मंगलवार को उन्होंने विद्युत कंपनी कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण किया। उनका कहना है कि शासन की नीति के अनुरूप पावर कंपनी की गतिविधियों, योजनाओं को गति देने के साथ ही उपभोक्ता सेवा में बेहतर सुधार लाया जाएगा।विद्युत कंपनी के चेयरमैन पद से एक दिन पहले ही शैलेंद्र शुक्ला ने इस्तीफा दिया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को उनका इस्तीफा स्वीकार किया गया और आइएएस साहू की नियुक्ति की गई। अपर मुख्य सचिव के पद पर पदस्थ सुब्रत साहू भारतीय प्रशासनिक सेवा 1992 के अफसर हैं। वर्तमान में मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव के साथ ही गृह, जेल विभाग, ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्यिक व उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पद का भी दायित्व संभाल रहे हैं। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के तौर पर उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनाव कराया था। पदभार ग्रहण उपरांत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद अब्दुल कैसर हक आइएएस, ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार, उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बधाई दी। चर्चा के दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ, पुष्प हार से स्वागत करने की बजाय किताबें भेंट करने की परंपरा को अपनाने पर बल दिया।
विद्युत कंपनी के चेयरमैन का पद संभाला आइएएस सुब्रत ने