वृंदावन हॉल में 31 मार्च तक सभी कार्यक्रम स्थगित

रायपुर । रायपुर शहर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन हॉल में कोरोना वायरस को लेकर मंगलवार से लेकर 31 मार्च तक होने वाले सभी कार्यक्रम को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से स्थगित कर दिया गया है। यहां की लाइब्रेरी को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। बताया गया है कि अधिकांश कार्यक्रमों के आयोजकों ने स्वतः अपने कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया। कुछ आयोजकों ने आगामी माह में आयोजित करने का निवेदन किया। वृंदावन हॉल के मैनेजर संजीव मिश्रा ने बतया कि 31 मार्च तक 20 कार्यक्रम बुक हुए थे, जिन्हें निरस्त कर दिया गया।